यमन के बाजारों पर हवाई हमले

( 15329 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 17 09:12

सना। सऊदी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना द्वारा शनिवार को यमन के दो लोकप्रिय बाजारों पर किए गए हवाई हमलों में छह लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने नेहम जिले के एक चिकित्सक के हवाले से बताया कि हमले का निशाना बने दो बाजारों में से एक खालाका बाजार है जो राजधानी सना से करीब 30 किलोमीटर दूर नेहम जिले में स्थित है। खालाका बाजार में हुए हवाई हमले में पांच लोग मारे गए। चिकित्सक ने शिन्हुआ को फोन पर बताया, हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। स्थानीय निवासियों ने कहा कि अपराहन के समय जब हवाई हमले हुए उस समय बाजार में काफी भीड़भाड़ थी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.