आधार सत्यापन नहीं होने के कारण पटवारी परीक्षा से 8000 उम्मीदवार वंचित

( 8312 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 17 09:12

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने रविवार को कहा कि आधार सत्यापन नहीं होने के कारण करीब 8000 उम्मीदवारों को प्रदेश के विभिन्न केन्द्रों में हुई पटवारी परीक्षा देने से वंचित रहना पड़ा। उनको इसी महीने के अंत में दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा। पीईबी को पहले मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) कहा जाता था। इसका नाम विभिन्न पदों की भर्ती की परीक्षाओं में हुए अनियमितताओं के साथ प्रदेश के प्री-मेडिकल टेस्ट एवं प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट में घोटाले के लिए चर्चित रहा है। सीबीआई इन घोटालों की जांच कर रही है। पीईबी के संचालक चंद्र मोहन ठाकुर ने यहां संवाददाताओं को बताया, पटवारी भर्ती परीक्षा-2017 नौ दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक मध्यप्रदेश के16 शहरों में आयोजित की जा रही है। नौ दिसम्बर को पहली पाली में 26,887 अभ्यर्थियों में से करीब 8,000 अभ्यर्थियों को आधार सत्यापन करने में दिक्कत आई, जिसकी वजह से वे परीक्षा देने से वंचित रह गए। उन्होंने कहा, परीक्षा से वंचित इन उम्मीदवारों को 21 दिसम्बर से 29 दिसम्बर के बीच अब परीक्षा देने का दोबारा अवसर दिया जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.