ईवीएम किसी ऑनलाइन उपकरण से नहीं जुड़ सकती : मोदी

( 11064 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 17 09:12

ईवीएम किसी ऑनलाइन उपकरण से नहीं जुड़ सकती : मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) किसी तरह के ऑनलाइन उपकरण से नहीं जुड़ सकती। कांग्रेस ने गुजरात चुनाव में हार के लिए पहले से ही बहाना ढूंढने के लिए इसके शनिवार को ब्लूटूथ से जुड़े होने का आरोप लगाए।मोदी ने रविवार को यहां एक चुनावी सभा में देश भर से कांग्रेस के सफाए की र्चचा करते हुए यह भी कहा कि पार्टी राहुल गांधी के कारण चुनाव हारी है पर कोई बोलता नहीं क्योंकि एक टोली है, जो परिवार बचाओ अभियान में लगी है। मणिशंकर अय्यर के माथे पर मटकी फोड़ दी गई है। उन्होंने कहा कि हर बार गुजरात चुनाव में जीत की उम्मीद में नए कपड़े सिला लेने वाले कांग्रेस के नेताओं ने शनिवार को चुनाव के पहले घंटे में ही ईवीएम को लेकर हल्ला शुरू कर दिया। उनको देख कर दिल्ली में बैठे पार्टी के दरबारी भी चिल्लाने लगे। पर यह सब हार से पहले का बहाना है। अगर पांच प्रतिशत भी बुद्धि हो तो बात समझ में आती कि ईवीएम को किसी भी ऑनलाइन उपकरण से नहीं जोड़ा जा सकता।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.