महाराष्ट्र विधानसभा का शीत सत्र आज से

( 10610 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 17 09:12

नागपुर । महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से यहां शुरू होने जा रहा है, जिसके दोनों सदनों में दर्जनभर विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है। विपक्षी दल कृषि ऋण माफी समेत कई अन्य मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी नागपुर में यह सत्र दो सप्ताह तक चलेगा। राज्य संसदीय कार्य मंत्री गिरीश बापट पहले ही शीत सत्र का कार्यक्रम जारी कर चुके हैं। इससे पहले बापट ने कहा था, हमारी सरकार 11 दिसम्बर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों में 13 नए विधेयक पेश करेगी। इसके अलावा मंजूरी के लिए 11 नए अध्यादेश भी पेश किए जाएंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.