आशुभाषण एवं निबंध प्रतियोगिता

( 6653 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 17 13:12

राजसमंद / राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला प्रशासन एवं सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,राजसमंद के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालयों की जिला स्तरीय आशुभाषण एवं निबंध प्रतियोगिता महाविद्यालय सभागार में हुई।
प्रतियोगिता संयोजक शंकुतला शर्मा एवं उषा शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविधालय, सेठ मथुरादास बिनानी, राजसमंद व नाथद्वारा ने भाग लिया। आशुभाषण में प्रथम लताशा गोरवा, द्वितीय नवकुंवर चौहान, दीपिका कुमावत, प्रमिला कुंवर झाला व तृतीय निशांत श्रीमाली रहे।
निबंध प्रतियोगिता में निशा कुंवर कितावत प्रथम, विनोद द्वितीय व बिंदुकंवर चौहान तृतीय स्थान पर रहे । इस अवसर पर मनीषा पालीवाल को निर्णायक प्रजीत तिवारी ने 500 रुपए प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉं. रचना तेलंग ने की । निर्णायक की भूमिका दया सक्सेना पूर्व उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, एडवोकेट प्रजीत तिवारी एवं शिक्षाविद् विद्यारत्न शास्त्री ने निभाई।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.