राजसमन्द जिले में स्वच्छता सप्ताह का आगाज, गुब्बारे उड़ा कर हुई शुरूआत

( 14213 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 17 13:12

राजसमन्द / स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्र्तगत राजसमन्द जिले में स्वच्छता सप्ताह शनिवार से शुरू हुआ। जिला कलक्ट्री परिसर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गोविन्दसिंह राणावत ने स्वच्छता गुब्बारे उड़ाकर सप्ताह की शुरूआत की और स्वच्छता संदेश दिया। पंचायत समिति स्तर पर स्वच्छता के गुब्बारे उड़ा कर सप्ताह शुरू हुआ।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभागीय उप निदेशक श्री इंदाराम मेघवंशी, नगर परिषद आयुक्त श्री बृजेश रॉय, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) श्री नानालाल सालवी, अधिशाषी अभियन्ता-वाटरशेड श्री अनिल आचार्य, अतिरिक्त समन्वयक-रमसा श्री रिजवान फारूख, विकास अधिकारी सुमन अजमेरा, शिव कुमार व्यास, अमरीन शेख, केशव साँचीहर, भुपेन्द्र चास्टा, परिणिता सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रह।
स्वच्छता सप्ताह में हाेंगी ये गतिविधियां
स्वच्छता सप्ताह के दौरान राजसमन्द जिले की पंचायत समितियों मे विशेष बैठकों का आयोजन कर लक्ष्य पाने के लिए रणनीति बनाने एवं स्वच्छता के लिए की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी प्रदान करने, स्वच्छता दिवस का आयोजन कर दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम कला जत्था, नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन, निबन्ध प्रतियोगिता, रंगोली आदि कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
---000---

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.