सदस्य देशों ने ट्रंप के फैसले से किनारा किया

( 7666 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 17 11:12

वाशिंगटन । प्रभावशाली संरा सुरक्षा परिषद में शनिवार को अमेरिका अलग थलग पड़ गया। सदस्य देशों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यरूशलम को इसाइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के फैसले पर अमेरिका से किनारा कर लिया। यहां तक कि ब्रिटेन और फ्रांस जैसे अमेरिका के करीबी सहयोगियों ने भी इस फैसले के लिए अमेरिका को खुलेआम फटकार लगाई। संरा की 15 सदस्यीय प्रभावशाली संस्था की आपात बैठक में केवल अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने ही यरूशलम पर ट्रंप के फैसले का समर्थन किया। ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी और स्वीडन ने संयुक्त वक्तव्य में कहा, यरूशलम को इसाइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने और अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से येरशलम ले जाने की तैयारियों के अमेरिका के फैसले से हम असहमत हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.