चीन ने प्राकृतिक रिजर्व में खनन पर रोक लगाई

( 5280 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 17 11:12

पेइचिंग । चीन सरकार ने पश्चिमी शिनजिआंग प्रांत के एक प्राकृतिक रिजर्व में प्रदूषण के मामले को गंभीरता से लेते हुए खनन संबंधी गतिविधियों पर रोक लगा दी है। संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया, शिनजिआंग प्रशासन ने अल्तन सरकारी रिजर्व में 69 खनन परियोजनाओं पर रोक लगा दी है और इस निर्णय के बाद 46,800 वर्ग किलोमीटर में सभी तरह की खनन संबंधी गतिविधियों थम जाएगी। इस क्षेत्र में जंगली यॉक तथा गधे की प्रजातियां पायी जाती हैं जिन्हें संकटापन्न घोषित किया जा चुका है। पिछले तीन दशकों में चीन की अर्थव्यवस्था में खनन क्षेत्र की भूमिका काफी रही है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.