चिरायु अमीन की संपत्ति जब्त

( 7704 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 17 10:12

नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कारोबारी और पूर्व आईपीएल चेयरमैन चिरायु अमीन के नियंतण्रवाली कंपनी के 10.35 करोड़ रपए के म्यूचुअल फंड को फेमा कानून के तहत जब्त किया है। यह कार्रवाई पनामा पेपर्स मामले में की गई है।जांच एजेंसी ने कहा कि उसने व्हाइटफील्ड केमटेक प्राइवेट लि. के म्यूचुअल फंड जब्त किए हैं। यह कंपनी उनके और उनके परिवार के नियंतण्रवाली है। यह कार्रवाई विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) की धारा 37ए के तहत की गई है। बयान में कहा गया है कि अमीन और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पनामा पेपर्स में ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में कंपनी में उनकी हिस्सेदारी को लेकर आया था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.