गुजरात में पहले चरण में 68 फीसद पड़े वोट

( 4245 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 17 10:12

गुजरात में पहले चरण में 68 फीसद पड़े वोट गांधीनगर । गुजरात विधानसभा के लिए पहले चरण में दक्षिण और सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के 19 जिलों की 89 सीटों पर हुए चुनाव में 68 फीसद मतदान हुआ। यह पिछले विधानसभा चुनाव की वोटिंग की तुलना में 2.75 फीसद कम है।शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया पर निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद भी कई बूथ पर मतदाताओं की कतारें लगी थीं। उधर, कांग्रेस की ओर से पोरबंदर में तीन बूथ पर ईवीएम के ब्लू टूथ से जुड़े होने की शिकायत पर जांच के बाद पाया गया कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट के पास मौजूद फोन के ब्लू टूथ के चालू रहने से यह गफलत हुई। आमोद सीट के अछोद गांव में एक मतदाता ने उसका वोट दूसरे प्रत्याशी के खाते में जाने की शिकायत की पर उसने टेस्ट वोट में भाग लेने से इंकार कर दिया और वहां से चला गया। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कई शिकायतें की हैं इनमें मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के जो स्वयं प्रत्याशी हैं, के मतदान के दौरान अहमदाबाद में संवाददाता सम्मेलन करने को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए की गई शिकायत भी है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.