20,000 बेटियों को नि:शुल्क स्वेटर वितरित

( 7244 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 17 10:12

20,000 बेटियों को नि:शुल्क स्वेटर वितरित नमो विचार मंच के “सुहानी सर्दी आन्दोलन” और “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” के सयुंक्त तत्वाधान में सरकारी स्कूल की 20,000 बेटियों को नि:शुल्क स्वेटर वितरित किये जा रहे है, इसी क्रम में आज राजकीय आदर्श उ. मा. विध्यालय ,वरडा में पहली से पांचवी की बच्चियों को नए स्वेटर वितरित किये गए। आज उदयपुर संभाग के एक दिन एक साथ 13 स्थानों पर स्वेटर वितरण का कार्यक्रम
था। नमो विचार मंच के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष चिराग कोठारी ने बताया की गुजरात के राजकोट, गांधीनगर, मेहसाना, हिम्मतनगर में 4500 और राजस्थान के जिलों में 3200 नए स्वेटरों का वितरण अब तक किया जा चूका है। गाँव की
बेटियों को पढने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह महाभियान चलाया जा रहा है अक्सर ये देखा जाता है कि सर्दियों में सरकारी स्कूलों में बच्चों कि उपस्तिथि कम हो जाती है। सुहानी सर्दी आन्दोलन का समापन 20 जनवरी को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की उपस्तिथि में नई दिल्ली में होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.