प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, 1406 गर्भवती महिलाएं लाभान्वित

( 6138 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 17 10:12

कोटा(डॉ. प्रभार कुमार सिंघल) शनिवार को जिले के सभी 73 सामुदायिक, प्राथमिक एवं शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया गया। इसमें कुल 1406 गर्भवती महिलाओं को विषेषज्ञ चिकित्सकों ने प्रसव पूर्व विषेष स्वास्थ्य जांच, परामर्ष एवं उपचार की सेवाएं प्रदान कर लाभान्वित किया।
सीएमएचओ डॉ आरके लवानिया ने बताया कि अभियान के तहत अस्पतालों में पहुंची गर्भवती महिलाओं की विेषेषज्ञ चिकित्सकों ने बारीकी से स्वास्थ्य चेकअप किया। इस दौरान गर्भवतियों का वजन और रक्तचाप नापा गया। इसके साथ ही खून, पेषाब, हीमोग्लाबिन, एचआईवी, सिफलिस, शुगर समेत कई तरह की जांचे निःषुल्क करवाई गई। इसके अलावा संभावित जटिल अथवा जोखिम प्रसव वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उन्हे चिकित्सकों की विषेष निगरानी में रहने के लिए पाबंद किया गया। साथ के साथ उन्हे केल्शियम
,आयरन सहित अन्य आवष्यक दवाईयां देकर सुरक्षित प्रसव के बारे में सुझाव और उचित परामर्ष दिया गया। अभियान मे 11 चिकित्सा संस्थानों पर वॉलियिन्टर निजी स्त्री रोग विषेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं दी है उनमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलवंडी में डॉ निधी बरथूनिया, टिप्टा में डॉ निधी बंसल, गाविन्द नगर में डॉ अमीना बानों, छावनी मंे डॉ. ललीता लोहानी, विज्ञान नगर में डॉ. मोनिका भार्गव, रंगबाड़ी में डॉ आषा नन्दवाना, काला तलाब में डॉ गुरविन्दर कौर, डीसीएम में डॉ रीना कौषिक, कुन्हाड़ी में डॉ सपना मेहता, बोरखेड़ा में डॉ मनीषा मित्तल और सुकेत सीएचसी में डॉ विनाया ने सेवाएं दी। अभियान में इन निजी चिकित्सकों ने कुल 243 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परिक्षण किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.