हिन्दू धर्म स्थलो को दूषित करने की साजिश को नहीं किया जाएगा सहन: कर्नल धर्मवीर

( 12566 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Dec, 17 10:12

चण्डीगढ़ । सेक्टर 26 स्थित ग्रेन मार्किट व सब्जी मंडी में लोग खुले में व यहाँ स्थित मार्किट कमेटी कार्यालय के ठीक बगल में स्थित धार्मिक स्थल श्री कृष्ण मिशन की दीवार पर भी लघुशंका व शौच कर रहे है जिससे सारा वातावरण प्रदूषित हो रहा है तथा गंदगी भी बह कर न केवल सड़क पर फैली हुई है बल्कि यहाँ स्थित पीपल के पेड़ के नीचे तक भी पहुँच रही है जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रहीं हैं। इस मुद्दे को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् चंडीगढ़ महानगर के कार्यकारी अध्यक्ष कर्नल धर्मवीर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दू धर्म स्थलो को दूषित करने की साजिश को कदापि सहन नहीं किया जाएगा । सम्बंधित अधिकारी गण जल्द इस समस्या के निस्तारण हेतु कदम उठाएं नहीं तो हिन्दू संगठन एकजुट होकर आंदोलन करेंगे जिसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी। जहां एक तरह आदरणीय प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान चला रहे है। वहीं उनके सांसद के एक महत्वपूर्ण क्षेत्र में गंदगी का ढेर लग रहा है।

उग्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी सुरेश राणा ने

विहिप-बजरंग दल के महानगर मंत्री सुरेश राणा ने भी इस मुद्दे को लेकर कहा कि यहाँ धार्मिक स्थल है जिसमें सुबह शाम धूपबत्ती एवं आरती होती है परन्तु दुर्गन्ध के कारण यहाँ अब एक मिनट भी रुकनादूभर है। उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बिना समय गवाएं इस शौचालय को यहां से हटाया जाए नहीं तो हिन्दू चुप नहीं बैठेंगे व शीघ्र ही उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.