वंचित बच्चों का शिक्षा से जोडऩे पर दें जोर

( 9434 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Dec, 17 10:12

जिला कलक्टर नवजीवन योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न

बूंदी। नवजीवन की समीक्षा बैठक शुक्रवार को यहां जिला कलक्टे्रट सभागार में जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में नवजीवन योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि नवजीवन योजना के बेहतर क्रियान्यवन से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के रामनगर, मोहनपुरा, शंकरपुरा गांवों का नवजीवन योजना में चयन किया हुआ है। इन गांवों में योजना के तहत आधारभूत ढांचे का सुदृढीकरण एवं शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए विशेष प्रयास किए जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि योजना की सार्थकता तब ही सार्थक होगी जब योजना में चयनित गांवों के सभी बच्चो को शिक्षा से तथा बेरोजगारों को कुटीर उद्योग आदि के जरिए स्वरोजगार से जोडा जाए ताकि मानव तस्करी, अनैतिक व्यापार आदि पर प्रभावी लगाम लगा सके। उन्होने निर्देश दिए कि राजस्थान आजीविका एंव कौशल विकास विभाग एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग संयुक्त शिविर लगाकर पात्र लोगों को चिन्हित कर प्रशिक्षण मुहैया करवाकर रोजगार से जोडने में सहायक बनेे। बैठक में पुलिस उपअधीक्षक समदर सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक सविता कृष्णियां, आबकारी निरीक्षक मनीषा पुरोहित, श्रम निरीक्षक शंकर लाल बलाई, डॉ. मोनिक सोनी, गीतिका आहूजा, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.