आवंटित लक्ष्य के अनुसार प्रगति अर्जित करें- जिला कलक्टर

( 6012 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Dec, 17 10:12

बूंदी। उद्यमिता एंव कौशल विकास प्रशिक्षण की प्रगति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को यहां कलक्टे्रट सभागार में जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें आजीविका एंव कौशल विकास योजना के तहत युवाओ को कौशल प्रशिक्षण एंव प्लेसमेंट द्वारा रोजगार प्रदत्त करने अथवा स्वरोजगार से जोडऩे को लेकर उद्यमिता एंव कौशल विकास प्रशिक्षण की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में क्लक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने निर्देंश दिए कि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हों, इसके के लिए श्रम रोजगार, राजस्थान कौशल एंव आजीविका विकास निगम, बैंक एंव अन्य संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि नए उद्यमी तैयार हो सके । साथ ही बेरोजगारों को रोजगार व स्वरोजगार से जोडा जा सकें। उन्होने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देंश दिए कि आवंटित लक्ष्य के अनुसार प्रगति अर्जित करना सुनिश्चि करें। पीएमएसडीसी भी योग्यजनों को अधिक से अधिक लाभ देकर योजना से जोड़े एंव मोबिलाईजेशन बढ़ाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि बूंदी शैली की चित्रकला को बढ़ावा देने के लिए ड्रॅाईंग बेकग्राउण्ड छात्र-छात्राओं का बैच बनाकर आरसेटी व बूंदी ब्रश से सामन्जस्य स्थापित कर शीघ्र गति से नए आर्टिस्ट तैयार करें। उन्होंने अग्रणी बैंक प्रंबन्धक को निर्देंश दिए कि आरसेटी के भवन का उदघाटन सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे आयोजित होने वाले 15 दिसंबर के कार्यक्रम में करवाने की सुनिश्चितता करें। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक सविता कृष्णियां, आरएसएलडीसी प्रबंधक प्रेम बैरवा, श्रम विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.