आपदा प्रबन्धन पर कार्यशाला का आयोजन

( 2489 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Dec, 17 10:12

बूंदी। राजकीय महाविद्यालय बून्दी के युवा विकास केन्द्र के तत्वावधान में एन.डी.आर.एफ. टीम की ओर से शुक्रवार को आपदा प्रबन्धन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन की कार्ययोजना के अनुसार एन.डी.आर.एफ. टीम कमाण्डेन्ट सुरेश कुमार के नेतृत्व में 20 सदस्यीय टीम ने आपदा प्रबन्धन के अन्तर्गत भूकम्प से बचाव, सी.पी.आर. पद्धति से दुर्घटना ग्रस्त व्यक्तियों के बचाव, बाढ़ पीडि़त व्यक्ति के बचाव आदि का प्रशिक्षण ने दिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए टीम कमाण्डेन्ट सुरेश कुमार ने बताया कि आपदा की स्थिति में एन.डी.आर.एफ. की टीम त्वरित कार्यवाही करती है, परन्तु इसके साथ-साथ ही ऐसी विषम परिस्थितियों में स्थानीय लोगों का सहयोग भी अपेक्षित होता है। यदि स्थानीय लोग प्रशिक्षित होते हैं तो आपदा की स्थिति में प्रबन्धन ज्यादा बेहतर तरीके से किया जा सकता है तथा बड़ी जनहानि से बचा जा सकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, अध्यापकगण, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में उत्साही छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.