पाक संसद ने यरूशलम मुद्दे पर की अमेरिका की निंदा

( 8185 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Dec, 17 09:12

इस्लामाबाद । पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने यरूशलम को इस्रइल की राजधानी के तौर पर मान्यता दिए जाने संबंधी अमेरिका के निर्णय की सर्वसम्मति से कड़ी निंदा की है। शमा टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान मामलों के मंत्री ने सभी राजनीतिक दलों की ओर से बृहस्पतिवार को संसद में अमेरिका की निंदा का प्रस्ताव रखा , जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। प्रस्ताव में अमेरिका से अपना निर्णय वापस लिए जाने की भी मांग की गई। प्रस्ताव में कहा गया है कि ऐसे समय जब पश्चिम एशिया क्षेत्र युद्ध और संघर्ष से आक्रांत है, अमेरिका का यह निर्णय मुस्लिम उम्मत पर प्रत्यक्ष हमला है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि अमेरिका का यह कदम अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्तावों का भी उल्लंघन है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.