जिला पशु कू्ररता निवारण समिति की बैठक सम्पन्न

( 2481 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Dec, 17 07:12


बूंदी,जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक गुरूवार को यहां जिला कलक्टे्रट सभागार में जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में गोवंश् को आश्रय देने तथा गोशालाओं की मौजूदा स्थिति एवं क्षमता पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर ने नेशनल हाईव एवं राज्य राजमार्गों के समीप वाली पंचायतों में गोवंश को आश्रय देनेे के लिए स्थान चिन्हित किए जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि कुत्ते एवं बंदरों के काटने की घटनाओं को गंभीरता से लिया जावे। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को घटनाओं की रोकथाम की कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त दीपक नागर, पुलिस उपअधीक्षक समदर सिंह, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक विजय सिंह, समिति सदस्य भगवान लाडला, नवल किशोर शर्मा, डॉ.पूर्णिमा दीक्षित, कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल पारीक आदि उपस्थित रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.