भुवनेश बाल विद्यालय में हैंडबाल खेल प्रतियोगिता सम्पन्न

( 34997 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Dec, 17 07:12

विजेता टीमों को किया सम्मानित

भुवनेश बाल विद्यालय में हैंडबाल खेल प्रतियोगिता सम्पन्न कोटा राज्य क्रीडा परिषद के तत्वावधान में जिला/क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र कोटा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज हैंडबाल खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरूवार को भुवनेश बाल विद्यालय में हुआ। मुख्य अतिथि शंकरलाल शर्मा एवं प्रतिभा राज गुप्ता, भुवनेश लाल ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि ने खिलाडियों को खेल भावना एवं अनुशासन से खेलने का आव्हान किया। उद्घाटन मैच शिवज्योति एवं नालंदा स्कूल के बीच खेला गया जिसमें शिवज्योति स्कूल 6-1 से विजेता रहा। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच पहला बालक वर्ग जवाहर लाल नेहरू स्कूल एवं इमानुयल सी.सै.स्कूल तलवंडी के मध्य खेला गया। जिसमें जवाहर लाल नेहरू स्कूल ने 15-07 से विजय हासिल की। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले में बाल विद्यालय स्कूल ने शिवज्योति स्कूल को 16-6 से हराया।
बालिका वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला बाल विद्यालय एवं इमानुयल स्कूल तलवंडी के बीच खेला गया। जिसमें बाल विद्यालय ने इमानुयल स्कूल को 14-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग का दुसरा सेमीफाइनल मुकाबला पार्वती चंदादेवी हॉस्टल ने इमानुयल स्टेशन को 5-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बाल वर्ग में बाल विद्यालय स्कूल ने 15-14 से नेहरू स्पोर्टस हॉस्टल को हराकर विजेता का खिताब जीता। बालिका वर्ग में बाल विद्यालय ने पार्वती चंदादेवी हॉस्टल को 15-5 से हराकर विजेता रही। इस प्रकार बालक वर्ग में प्रथम बाल विद्यालय, द्वितीय नेहरू स्पोर्टस हॉस्टल तथा तृतीय शिवज्योति रतकांकरा रहे। बालिका वर्ग में प्रथम बाल विद्यालय, द्वितीय पार्वती चंदादेवी हॉस्टल एवं तृतीय इमानुयल तलवंडी रहे। बालक-बालिका वर्ग में 8-8 टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का समापन एवं पारितोषिक वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। खेल अधिकारी अब्दुल अजीज पठान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र कोटा के प्रशिक्षकों का पूर्ण सहयोग रहा।
शुक्रवार को टेबिल टेनिस
खेल अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार 8 दिसम्बर को जेके पेवेलियन नयापुरा में टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.