प्रदेश का पहला रेसलिंग शो उदयपुर में

( 12826 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 17 19:12

प्रदेश का पहला रेसलिंग शो उदयपुर में उदयपुर राजस्थान मे प्रथम बार वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट डब्ल्यूडब्ल्यूई की लाइव फाईट उदयपुर मे आयोजित होगी। जिसमें विदेशों से भी रेसलर शिरकत करेंगे। 24 फरवरी 2018 को शहर के खेलगावँ में आयोजित इस आयोजन में इंडियन स्टार द ग्रेट खली और विदेशी फाईटर्स के बीच लाइव मुकाबला होगा। इंडियन रेसलिंग एंटरटेनमेंट आईडब्ल्यूई और कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट सीडब्ल्यूई के साझे मे होने वाले आयोजन के बारे में सीडब्ल्यूई के द ग्रेट खली ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राजस्थान मेे ऐसी फाईट पहली बार होने जा रही है, जिसमें दुनिया के जाने माने फाईटर्स और इंडियन फाईटर्स के बीच लाइव मुकाबला होगा। आजतक जो फाइट टेलीविजन के माध्यम से देखी जाती थी उसको लाइव प्रदर्शित किया जायेगा। खली ने बताया कि इससे पहले उन्होने हरियाण, पंजाब, देहरादून मे भी फाईटिंग के इस तरह के आयोजन करवाएं है। राजस्थान में इस तरह का यह पहला आयोजन है जो उदयपुर में आयोजित किया जायेगा।

6 घंटे में होंगी 20 से अधिक फाइट: खली ने बताया कि 6 घंटे के इस शो में 20 से 25 फाइट आयोजित की जाएगी। इसमें विदेशी पहलवानों के अलावा उनकी एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे रेसलर भी शामिल होंगे। विदेशी पहलवानों में राय बेक, रैम स्टीरियो, ब्रोडी स्ट्रील, महिला फाईटर्स केटी फॉब्स, संतना ग्रडिट सहितकई बड़े नाम शामिल हैं । जो आयोजन में हिस्सा लेंगे। इसी तरह भारत में पहली बार विदेशी फीमेल रेसलर जिन्हें एंटरटेनमेंट रेसलिंग में दीवा कहा जाता है, वो भी अपने जलवे बिखेरेंगी।
रेसलिंग के इस मेघा इवेंट के मुख्य आयोजक एएक्सएल स्पोर्ट्सटेनमेंट्स इंडिया के चैयरमेन अर्जुन पालीवाल ने बताया कि आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। लाइव रेसलिंग को लेकर प्रदेश वासियों में खासा उत्साह है। आयोजन के लिए महाराण प्रताप खेलगांव परिसर मे इन्टरनेशनल स्तर की रिंग बनवाई जायेगी, जो विदेश से आयातित होगी।
कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए मुंबई से सैंकड़ो कारीगरों की टीम स्टेज बनाने के लिए उदयपुर आएगी। उसके साथ ही कई विदेशी और देशी मेहमान भी इस आयोजन में हिस्सा लेंगे। आयोजक संदीप पालीवाल ने बताया कि इस तरह के आयोजन से प्रदेश में रेसलिंग की प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलेगा। प्रदेश में उदयपुर के बाद जयपुर में भी इस तरह का आयोजन करने की योजना है।

खली खुद उतरेंगे रिंग में
एक प्रश्न के जवाब में खली ने बताया कि
मुझे तो रिंग में उतरना ही होगा क्योंकि कप्तान पीछे नहीं रह सकता। खली ने कहा कि वह भी विदेशी रेसलर के साथ दो दो हाथ करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा उदयपुर - राजस्थान में प्रथम बार उदयपुर में आयोजित होने वाले इस भव्य आयोजन में विश्व के कई देशों से रेसलर भाग लेंगे। और रिंग में दांव लगाएंगे। कार्यक्रम का टीवी और यू ट्यूब चैनलों पर लाइव प्रसारित किया जायेगा। जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उदयपुर का नाम रोशन होगा।

50 हजार दर्शकों की होगी व्यव्यस्था - कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोग एक साथ बैठ का लाइव फाइट का आनन्द उठा सकेंगे। उनके लिए बैठने की वातानुकूलित व्यवस्थाएं की जायेगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.