देश भक्ति व राष्ट्रनिर्माण विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

( 5402 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 17 17:12

देश भक्ति व राष्ट्रनिर्माण विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन बाडमेर । भारत सरकार युवा कार्य व खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा पुरे देश में देश भक्ति व राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता के आयोजन तहत नेहरू युवा केन्द्र बाडमेर द्वारा क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के सहयोग से जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में जिले के ब्लाक स्तर से विजयी रहे प्रतिभागियो ने भाग लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश भक्ति व राष्ट्रनिर्माण एक ही सिक्के के दो पहलु है। भाषण प्रतियोगिता का संचालन करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने सभी अतिथियो का स्वागत करते हुए भाषण प्रतियोगिता के उदेश्यो के बारे में बताते हुए कहा कि जो प्रतिभागी इस में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा व राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगा तथा जिला स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालो को क्रमशः ५ हजार, २ हजार व १ हजार रू की राशि का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डॉ० हरपाल सिंह राव, सत्यदेव शर्मा सहायक परियोजना अधिकारी सर्व शिक्षा तथा भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने निभाई।पुरस्कार पाकर युवाओ के चेहरे खिले विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कार देते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि देश भक्ति के माध्यम से ही हम राष्ट्र का निर्माण कर सकते है । देश भक्ति हमारे संस्कार में होनी चाहिए। हमे छोटे छोटे कार्यो के माध्यम से अपनी देश भक्ति का परिचय देना चाहिए। हमारे द्वारा उठाया गया हर छोटा कदम देश के विकास में अह्म भूमिका अदा करेगा। प्रतियोगिता में रामसर ब्लाक के जयमलराम ने प्रथम स्थान ,गिडा ब्लाक के सवाई पदम ंसह गांव के गोरधन राम ने द्वितीय स्थान तथा सेडवा ब्लाक की जेठी चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिन्हें अतिथियो द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार समारोह में डॉ० हरपाल सिंह राव, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी, नेहरू युवा केन्द्र जालोर के धेवरचंद प्रजापति,राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवक किशनाराम, सद्दाम हुसैन,शेर मोहम्मद,वजाराम,नरेश कुमार, जेठुसिंह, भोमाराम ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.