मुष्टिक हनुमान गुरूकुल उदयपुर ने जीते 2 रजत 3 काॅस्य

( 20110 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Dec, 17 09:12

राज्य स्तरीय जूनियर वुषु प्रतियोगिता में मुष्टिक हनुमान गुरूकुल उदयपुर ने जीते 2 रजत 3 काॅस्य पदक

मुष्टिक हनुमान गुरूकुल उदयपुर ने जीते 2 रजत 3 काॅस्य
दिनांक 2 दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक राजस्थान व कोटा वुशु संघ द्वारा आयोजित 11वीं राज्य स्तरीय जूनियर वुशु बालक-बालिका प्रतियोगिता 2017 में उदयपुर के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुये कुल 5 पदक प्राप्त किये संघ के मुख्य प्रशिक्षक व सचिव विष्णु जोशी ने बताया कि भूमिका राजपूत, यष गोयल ने पाली, गंगानगर, कोटा, हनुमानगढ़ के खिलाडियों को शिकस्त देते हुये रजत पदक जीते व फाईल मुकाबले में बहुत कम अन्तर से स्वर्ण पदक से चुके इसी तरह जयन्ति सिसोदिया, नीशा सेन ने अपने भारवर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये तीन-तीन मुकाबले जीतकर काॅस्य जीते राज्य स्तर पर राजस्थान राज्य के सभी जिलों के 400 खिलाडियों व 30 निर्णायको ने भाग लिया। सभी खिलाडियों व निर्णायको को सांसद व संरक्षक कोटा वुशु संघ ओम बिरला ने पुरूस्कृत सम्मानित किया।

उदयपुर टीम की प्रशिक्षक विनिषा जोशी व दल प्रबन्धक खुश्बु डांगी थी व बालक वर्ग में प्रशिक्षक विष्णु जोशी व दल प्रबन्धक जुम्मा खान थे उदयपुर जिला वुशु संघ के संयुक्त सचिव व सहायक प्रशिक्षक गजेन्द्रपुरी गोस्वामी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर जिले का निर्णायक के रूप में व विष्णु जोशी ने हेडजज के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर प्रतियोगिता को सफल बनाया इसके फलस्वरूप दोनों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।

29 से 31 दिसम्बर 2017 तक 11वीं सब जूनियर वुशु बालक-बालिका प्रतियोगिता 2017 का आयोजन दौसा में होगा जिसमें जिला स्तर पर स्वर्ण पदक व रजत पदक खिलाडियों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण व चयन शिविर एमडीएच विद्यालय, सेक्टर-3, उदयपुर में लगाया जायेगा इस प्रशिक्षण शिविर में विष्णु जोशी, गजेन्द्रपुरी गोस्वामी, विराटपथ, अर्पित जोशी, विनिषा जोशी प्रशिक्षण देगें। दल के उदयपुर पहुंचने पर दल का भव्य स्वागत किया गया। पदक विजेता खिलाडियों को उदयपुर जिला वुशु संघ की और से मुष्ठिक हनुमान गुरूकुल में एक-एक टेªक सूट देकर सम्मानित किया जायेगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.