मोबाईल एप्प ‘रक्षासूत्र’ के संशोधित संस्करण लोकार्पित

( 12100 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Dec, 17 08:12

बांसवाड़ा की प्रतिभा को मिला गौरव मुख्यमंत्री ने डिजीफेस्ट में किया मानस की एप्प का लोकार्पण

मोबाईल एप्प ‘रक्षासूत्र’ के संशोधित संस्करण  लोकार्पित बांसवाड़ा,शहर की युवा प्रतिभा मानस त्रिवेदी द्वारा तैयार की गई मोबाईल एप्प ‘रक्षासूत्र’ के संशोधित संस्करण का लोकार्पण रविवार को उदयपुर में डिजीफेस्ट के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के हाथों किया गया।
उदयपुर पुलिस की तरफ से मानस त्रिवेदी द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिये तैयार की गई एप्प ‘रक्षासूत्र’ का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने एप्प में हेल्प आईकन पर क्लिक कर किया। हेल्प आईकन क्लिक करने पर साईरन बजने के साथ ही यह एप्प विधिवत लॉन्च हुई। मानस ने एप्प लांच के दौरान मुख्यमंत्री को इस एप्प की प्रमुख विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस एप्प में एक क्लिक पर पुलिस, परिजनों के पास लोकेशन, नाम व नंबर पहुंचता है। इस मौके पर उदयपुर एसपी राजेन्द्र प्रसाद एवं एएसपी सुधीर जोशी उपस्थित थे। मानस त्रिवेदी ने उदयपुर पुलिस के सहयोग से एप्प को बनाने का पूरा श्रेय लियो कॉलेज के डायरेक्टर मनीष त्रिवेदी एवं उनके माता पिता को दिया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.