जागरूकता के बिना स्वस्छ भारत की कल्पना करना असंभव

( 9818 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Dec, 17 07:12

जागरूकता के बिना स्वस्छ भारत की कल्पना करना असंभव उदयपुर.जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक श्रमजीवी महाविद्यालय के श्रमजीवी महाविद्यालय के अन्तर्गम संचालित एनसीसी की १० राज बटालियन की ओर से १५ दिवसीय स्वच्छता पखवाडे का आगाज एडम कर्नल प्रतीक हमाल, कर्नल हरिभगवान, प्राचार्य प्रो. सुमन पामेचा, डॉ. युवराज सिंह राठोड के सानिध्य में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन व परिसर की सफाई कर किया। प्रभारी लेफटिनेंट डॉ. युवराज सिंह राठौड ने बताया १५ दिवसीय स्वच्छता पखवाडे के तहत विभिन्न महाविद्यालय एवं स्कूलों में सफाई, पोस्टर प्रतियोगिता व आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा। एडम कर्नल प्रतीक हमाल ने कहा कि आम जन की जागरूकता के बिना स्वच्छ भारत की कल्पना करना असंभव है इसके लिए इसकी शुरूआत अपने आप से व अपने परिवार व आस पास से करनी होगी। स्वच्छता व पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पखवाडे के समापन पर पुरस्कृत किया जायेगा। अतिथियों द्वारा १०राज एनसीसी केडेट्स को स्वच्छता की शपथ दिलाई ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.