दो दिवसीय सांस्कृति समारोह का आगाज

( 4733 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Dec, 17 07:12

दो दिवसीय सांस्कृति समारोह का आगाज उदयपुर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में दो दिवसीय सांस्कृतिक समारोह का आगाज महाविद्यालय के सभागार में हुआ। प्रभारी डॉ. वृंदा शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय समारोह में बीएड, बीएड बाल विकास, एमएड के छात्र छात्राओं ने राजस्थानी, पंजाबी व गुजराती रिमिक्स व देश प्रेम से ओमप्रोत प्रस्तृतियॉ दी। उन्होने बताया कि छात्र छात्राओं ने राजस्थान परम्परा व लोक संस्कृति के रंग बिखेरे। राजस्थानी नृत्य प्रतियोगिता में घूमर, तेराताली और कच्ची घोडी आदि नृत्यों में खुब तालिया बटोरी। प्रतियोगिता में जागृति तंवर व श्वेता शक्तावत प्रथम, कैलाश गमेती व अर्शीन पठान द्वितिय व हंसा मीणा व कुसुम कंवर तृतीय स्थान पर रहे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. शशि चितौडा ने की। संचालन रोमा भंसाली व किरण पालीवाल ने किया जबकि आभार डॉ. वृन्दा शर्मा ने किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.