नहीं रहे शशि कपूर

( 12094 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Dec, 17 19:12

नहीं रहे शशि कपूर मुंबई : दिग्गज फिल्म अभिनेता शशि कपूर का सोमवार शाम निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. उन्होंने 1970 और 1980 के दशक में रोमांटिक आइकन के रुप में पहचान बनायी थी. उन्होंने कोकिलाबेन धीरभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर की पूष्टि अभिनेता रणधीर कपूर ने की.

रणधीर कपूर ने बताया, हां उनका निधन हो गया. उनको पिछले कई वर्षों से किडनी से जुड़ी समस्या थी. वह कई वर्षों से डायलिसिस करा रहे थे. उन्होंने बताया कि शशि कपूर का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.

हिन्दी फिल्म और थियेटर जगत के शुरुआती स्टार पृथ्वीराज कपूर के घर 18 मार्च, 1938 को जन्में शशि कपूर ने चार वर्ष की आयु से अपने पिता द्वारा निर्मित और निर्देशित नाटकों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर अपने भाई राज कपूर की फिल्म 'आवारा' और 'आग' में याशि कपूर ने काम किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महान अभिनेता शशि कपूर के निधन पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर शोक जताया. उन्‍होंने लिखा, शशि कपूर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उन्हें शानदार अभिनय के लिए आने वाली पीढ़ियों में भी याद रखा जाएगा. उनके निधन से दुःखी परिवार और प्रशंसकों के लिए सांत्वनाएं.
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.