पंडित दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना

( 4477 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Dec, 17 11:12

नरडीया फला के 250 घर जल्द होंगे रोशन विधायक अनिता कटारा ने किया कार्य का शुभारम्भ

सागवाडा पंडित दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत नोकना ग्राम पंचायत के नरडीया फला में आजाllदी के बाद से बिजली का इन्तजार कर रहे गरीबो के घर अब जल्द ही रोशन होंगे | सागवाडा विधायक अनिता कटारा ने शनिवार को गाँव में योजना के कार्य का शुभारम्भ किया | इस मौके पर आयोजित समारोह में ग्रामीणों ने विधायक कटारा का फूलमालाओ से स्वागत किया | इस दौरान विधायक कटारा ने समारोह को संबोधित किया | अपने संबोधन में विधायक कटारा ने कहा की पंडित दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत गाँव में डेढ़ करोड़ रुपए खर्च होंगे जिससे गाँव के २५० गरीब परिवारों के घर रोशन होंगे | इस मौके पर विधायक कटारा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारो पर निशाना साधते हुए कहा की आजादी बाद से ५५ साल तक राज करने वाली कांग्रेस सरकार ने केवल भोली-भाली जनता को विकास के नाम पर वोट लेकर केवल धोखा देने का काम किया है | लेकिन केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में आमजन को विकास की मुख्यधारा में लाने का काम किया है | उन्होंने कहा की बात बिजली से घरो को रोशन करने की हो या उज्ज्वला योजना से महिलाओ को चूल्हे की धुआ से निजात दिलाने की | भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा है | इस मौके पर विधायक कटारा ने भाजपा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने का भी आव्हान किया | इस मौके पर प्रधान रेखा रोत, महामंत्री प्रहलादसिंह वरदा, पसस अखिलेश पंड्या, भाजपा नेता मोहन पंड्या, नोकना बीजेपी इकाई अध्यक्ष सोहन रोत, भैरुलाल रोत, अमृतलाल, वेला रोत, लक्ष्मण, गोपाल कटारा, रामलाल, सोमाभाई रोत, मोहनलाल खराड़ी, राकेश कुमार रोत, भाग्यराम कटारा, सुरमाल कटारा, पूंजीलाल, मणिलाल, चंदू, दिनेशचंद्र कटारा, राजेंद्र कटारा, तेजसिंह, प्रफुल, तुलसीराम रोत, मंजू, जशोदा देवी, दुर्गा, मंजुला, कंकू, प्रेमलता भी मौजूद रहे |

--

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.