महाराणा प्रताप की षौर्य गाथा कालजयी मेवाड नामक कवि सम्मेलन कल

( 12201 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Nov, 17 10:11

उदयपुर। महाराणा प्रताप स्मारक समिति द्वारा १ दिसम्बर को मोती मगरी स्थित प्रताप चौक पर कालजयी मेवाड नामक कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।समिति सचिव युद्धवीरसिंह षक्तावत ने बताया कि यह कवि सम्मेलन प्रण विजयी महाराणा प्रताप एवं मेवाड के उत्सर्गी बलिदान के यष-मान में आयोजित किया जाएगा। महाराणा प्रताप की षौर्यगाथा एवं मेवाड में उनके बलिदान पर आयोजित होने वाला यह अपनी तरह का पहला कवि सम्मेलन होगा। प्रताप की षोर्यगाथा को चित्रित कर उसे जन-जन तक पंहुचाने के लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा ह। कवि सम्मेलन संाय साढे पंाच बजे प्रारमभ हो कर रात्रि साढे नौ बजे समाप्त होगा।समिति के प्रषासनिक अधिकारी ब्रिगेडियर दीपक षर्मा ने बताया कि कवि सम्मेलन में प्रताप के षोर्य को अपनी रचनाओं के माध्यम से कालजयी बनाने वाले मेवाड के ख्यातनाम कवि पं. नरेन्द्र मिश्र, राश्ट्रकवि बालकवि बैरागी, बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवं टीवी एंकर षैलेश लोढा, मध्यप्रदेष के गुना जिले की ख्यातनाम षायर अंजुम रहबर तथा अनेक टीवी चैनलों में काम कर चुके जयपुर के कवि एवं सूत्रधार संजय झाला अपनी रचानायें प्रस्तुत करेंगे।कवि सम्मेलन में लक्ष्यराजसिंह मेवाड तथा षहर के अनेक प्रषासनिक अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक भाग लेंगे। सम्मेलन में प्रवेष केवल प्रवेष पत्र के जरिये ही होगा।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.