पाक विस्थापितों के 6 हजार आवेदन जिला प्रशासन के पास लंबित

( 3341 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Nov, 17 13:11

जोधपुर /राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश संगीत लोढ़ा विनीत माथुर की खंडपीठ में पाक विस्थापितों को लंबी अवधि का वीजा और अन्य सुविधाओं को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। इस मामले में न्यायमित्र कमल जोशी ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, कि कोर्ट ने दो माह में सभी स्थानीय आवेदकों के आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद जिला प्रशासन के पास छह हजार से अधिक आवेदन लंबित पड़े हैं और पाक विस्थापितों को कोई राहत प्रदान नहीं की जा रही है। एडीएम प्रथम सीमा कविया और सीआईडी एसपी श्वेता धनकड़ सुनवाई शुरू होने तक कोर्ट में मौजूद रहे। राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता कांतिलाल ठाकुर ने पैरवी की, जबकि केंद्र सरकार की ओर से अधिवक्ता विपुल सिंघवी कोर्ट में उपस्थित थे। हाईकोर्ट ने पाक विस्थापितों को वीजा नागरिकता सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं सुलभ कराने को लेकर स्वप्रेरणा से जनहित याचिका दायर की थी। कोर्ट ने इस मामले में अधिवक्ता कमल जोशी सज्जनसिंह राठौड़ को न्यायमित्र मनोनीत किया है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.