दो दिन की सर्दी, अब कई शहरों में दिन का पारा 30 डिग्री पार पहुंचा

( 2413 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Nov, 17 11:11

जयपुर | दो-तीनदिन ठिठुराने के बाद मौसम ने करवट ले ली है। पिछले 48 घंटों में प्रदेश के डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है, जबकि इन स्थानों पर दिन का तापमान 30 डिग्री से ऊपर जा पहुंचा। अजमेर, चूरू, बीकानेर फतेहपुर ही ऐसे इलाके हैं, जहां सर्दी बरकरार है, जबकि बाकी स्थानों पर दिन के साथ रात के तापमान में भी उछाल आया है। उत्तरी भारत में मौसम सूखा रहने और लंबे समय से कोई चक्रवाती तंत्र विकसित नहीं होने से यह स्थिति पैदा हुई है। साथ ही साफ आसमान के कारण धूप खिल रही है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। फिलहाल 3-4 दिन तापमान में इजाफा जारी रहेगा, उसके बाद फिर से सर्दी पैर पसारेगी। जयपुर में पिछले 24 घंटों में दिन के साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हो गई। ऐसे में दिन का पारा 29 डिग्री पर जा पहुंचा, जबकि रात का पारा जहां 10 डिग्री से नीचे चला गया था, वह सोमवार को 11.4 डिग्री पर दर्ज किया गया है। इसके अलावा कोटा, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर गंगानगर में भी रात का पारा डेढ़ डिग्री तक बढ़ गया। सीकर के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन वहां रात का तापमान 5 डिग्री पर लोगों को ठिठुरा रहा है। उधर सीकर जिले के फतेहपुर का तापमान पिछले दिन के मुकाबले गिर गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.