निस्वार्थ सेवा देने वाले चिकित्सक हुए सम्मानित

( 11896 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Nov, 17 10:11

बारां, गर्भवती माताओ को प्रसव पूर्व एवं प्रसव के दौरान गुणवता पूर्वक जांच एवं सेवा के साथ- साथ मातृ मृत्यु को कम करने हेतु चलाये गये प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस में निस्वार्थ भाव से उत्कृष्ट सेवा देने वाले चिकित्सा संस्थान एवं निजी चिकित्सक को जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बारां डाॅ0 बृजेष गोयल व जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी, बारां व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 सम्पतराज नागर ने राजकीय चिकित्सा संस्थान, सामु0स्वा0केन्द्र, अन्ता के प्रभारी डाॅ0 विजेन्द्र नाथ तिवारी को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस में पिछले वर्ष जिले में सर्वाधित 704 गर्भवती महिलाओ का पंजीकरण कर उत्कृष्ट सेवा के लिए तथा निजी चिकित्सक डाॅ0 शोभा गोयल महिला रोग विषेषज्ञ केलवाडा को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के दिन राजकीय चिकित्सा संस्थान पर जाकर निःषुल्क गर्भवती महिलाओ को सेवा देने पर प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला आईईसी समन्वयक ने बताया कि पूरे भारत में प्रत्येक माह की 9 तारीख को सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानो पर महिला रोग विषेषज्ञ की सेवायें प्रत्येक प्राथमिक/सामुदायिक/ सेटेलाईट/जिला अस्पताल में सेवायें देकर गर्भवती माताओ की निःषुल्क जांच/उपचार/परामर्ष दिया जाता है ताकि गर्भवती महिला के प्रसव पूर्व आने वाले खतरो को टाला जाकर उनका प्रसव सुरक्षित करते हुए मातृ मृत्यु में कमी लायी जा सकें। इसी कडी में जिला अस्पताल, 13 सामु0स्वा0केन्द्र, 49 प्राथ0स्वा0केन्द्र, 2 शहरी स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक माह की 09 तारीख को षिविर आयोजित किये गये जिसमें 12634 गर्भवती महिलाओ का पंजीकरण तथा 4111 महिलाओ का द्वितीय तिमाही पंजीकरण व 3950 तृतीय तिमाही पंजीकरण तथा 3918 गर्भवती महिलाओ की 3 से अधिक प्रसव जांच उपचार परामर्ष दिया गया। इन जांचो के दौरान 1348 गर्भवती माताओ को खतरे के लक्षण की पहचान करते हुए उन्हें उच्च स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच हेतु रेफर किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत महिलाओ के खून, पेषाब व सोनोग्राॅफी आदि सेवायें निःषुल्क दी जाती है प्रधानमंत्री मे आवहान पर निजी चिकित्सक भी सरकारी चिकित्सा संस्थान पर जाकर प्रत्येक माह की 09 तारीख को अपनी निःषुल्क सेवायें देते है। जिला कलक्टर सभागार भवन में आयोजित समारोह में जिले के चिकित्सको के अलावा उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प0क0/स्वा0) डाॅ0 सीताराम वर्मा, डाॅ0 राजेन्द्र मीणा, जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ0 के.के. गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिलीप शर्मा एनयूएचएम कन्सलटेन्ट राकेष नागर पीसीपीएनडीटी समन्वयक दीपक जैन व जिले के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के अधिकारी व स्वंय सेवी संस्थान पार्थ फाइन्डर, अंतरा फाउण्डेषन के प्रतिनिधि मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.