फीस वृद्धि के विरोध में एबीवीपी ने प्रदर्षन कर सौंपा ज्ञापन

( 18058 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Nov, 17 09:11


बारां, अभाविप ने कोटा विष्वविद्यालय के द्वारा परीक्षा षुल्क दुगुना कर देने के विरोध में जिला संयोजक निषांत तिवारी व नगर मंत्री देवेन्द्र सिंह हाड़ा के नेतृत्व में राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में प्रदर्षन कर कार्यवाहक प्राचार्य को कोटा विष्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता विषाल नागर व कोमल मीणा ने बताया कि पिछले वर्श की भाँति परीक्षा षुल्क होनी चाहिए, परीक्षा षुल्क बढ़ाने से निर्धन छात्र-छात्राओ को जमा कराने में आर्थिक परेषानी का सामना करना पडेगा। वहीं विष्वविद्यालय ने स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का षुल्क पिछले वर्श की अपेक्षा हीं अधिक कर दिया हैं। वही परिशद विभाग संयोजक रोहित नागर व बृजेष यदुवंषी ने कहा कि यदि जल्द ही षुल्क कम नहीं की तो अभाविप उग्र आन्दोलन करेगी। व काॅलेज में स्थाई प्राचार्य लगाने की माँग करते हुए कहा कि इससे काॅलेज के कहीं कामों में बाधा उत्पन्न हो रही हैं। वहीं सरकार से माँग करते हैं कि जल्द ही काॅलेज में स्थाई प्राचार्य व व्याख्याता लगाये जायें अन्यथा अभाविप सरकार के खिलाफ विरोध की जंग छेडेगी। इस दौरान प्रदेष कार्यसमिति सदस्य गोविन्द यादव, एस.एफ.डी नगर संयोजक योगेष षर्मा, ष्याम सिंह, सूरज सैनी, महेष सुमन, अक्षय नागर, षुभम षर्मा, कवि पीयूश षर्मा, सौरभ सुमन, यष चैधरी समेत कई कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.