‘‘पंडित गोपीबल्लभ शर्मा ‘‘पथिक’’ स्मृति समारोह’’

( 19273 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Nov, 17 09:11

बारां, 25 नवम्बर। राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर से सम्बद्ध जिले की साहित्यिक संस्था युवा मण्डल संस्थान द्वारा आयोजित एक दिवसीय ‘‘पंडित गोपीबल्लभ शर्मा ‘‘पथिक’’ स्मृति समारोह’’ जानकी फोर्ट गार्डन में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। इसमें प्रदेशभर के प्रतिश्ठित साहित्यकार भाग लेंगे। युवा मण्डल संस्थान के संयोजक हरिमोहन बंसल तथा सहसंयोजक हरिओम पथिक ने बताया कि प्रथम सत्र प्रातः 10 बजे से होगा। जिसमें राजस्थान वरिष्ठ नागरिक जन बोर्ड के चेयरमेन प्रेमनारायण गालव मुख्य अतिथि होगें। समन्वयी संत सिद्दीक बाबा समारोह की अध्यक्षता करेंगे।कोटा विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार डाॅ0 सन्दीप सिंह चैहान, पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती सारिका सिंह चैहान, बारां नाग0 बैंक के चेयरमेन श्री जयनारायण हल्दिया विशिष्ट अतिथि होगें। सत्र में पथिक जी की कृति का विमोचन अतिथियों द्वारा किया जायेगा। विषय प्रवर्तन हरिमोहन बंसल करेगें। द्वितीय सत्र प्रथम पत्रवाचन सत्र होगा। जिसमें डाॅ0 नरेन्द्रनाथ चतुर्वेदी मुख्य अतिथि, प्रो0 राधेश्याम मेहर अध्यक्ष, डाॅ0 अतुल कनक, डाॅ0 ओम नागर, श्रीमती क्षमा चतुर्वेदी, श्री चन्द्रमोहन व्यास वि0 अतिथि होगें। सत्र में ‘‘पथिक के साहित्य में अध्यात्म भाव चिन्तन’’ विषय पर शोधार्थी साहित्यकार श्रीमती दीपा शर्मा पत्रवाचन करेगी। सत्र संयोजन युवा समीक्षक विजय जोशी, कोटा करेगें। तृतीय सत्र में द्वितीय पत्रवाचन होगा जिसके मुख्य अतिथि बशीर अहमद मयूख, अध्यक्ष डाॅ (प्रो0) प्रहलाद दुबे, श्रीमती प्रमिला आर्य, प्रीतम लखवाल इन्दौर, प्रो0 कृष्ण बिहारी भारतीय, रमेश चन्द्र शर्मा वि0 अतिथि होगें। इस सत्र में ‘‘पथिक के काव्य में स्वचेतना’’ विषय पर डाॅ0 कौशल तिवारी पत्रवाचन करेगें। सत्र संयोजक शिव जोशी वरूणेश होगें। अन्तिम सत्र समापन सत्र होगा जिसमें गीतकार दुर्गादान सिंह गौड़ मृख्य अतिथि, ए. डी़ एम. वासुदेव मालावत अध्यक्ष, अम्बिकादत्त चतुर्वेदी, भरत भारन पूर्व जिला प्रमुख, हेमराज बंसल, वि0 अतिथि होगें। सत्र संयोजन संस्थान सचिव जितेन्द्र शर्मा ‘पम्मी’ करेगें।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.