दवाओं की अधिकतम कीमत तय कर दी

( 19652 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Nov, 17 15:11

सरकारने कैंसर, हार्ट, शुगर, दर्द, त्वचा रोग आदि से संबंधित 51 और दवाओं की अधिकतम कीमत तय कर दी है। इससे इन दवाओं की कीमत 6% से 53% तक घट जाएंगी। देश में दवा की कीमतों पर नियंत्रण रखने वाली नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने 13 दवाओं के अधिकतम मूल्य तय किए हैं और 15 दवाओं के दाम में संशोधन किया है। इसके अलावा 23 आवश्यक दवाओं के खुदरा मूल्य भी नोटिफाई किए गए हैं। इसके साथ ही रेगुलेटर ने यह भी साफ कर दिया है कि जिन कंपनियों की दवाओं के दाम तय सीमा से ज्यादा हैं, उन्हें फौरन कम करना होगा। पर जिनके दाम इस सीमा से नीचे हैं, वे कंपनियां दाम नहीं बढ़ा सकती हैं। नई कीमत में जीएसटी भी जुड़ेगा। जिन दवाओं का मूल्य तय किया गया है, उनमें कैंसर के इलाज में काम आने वाली ऑक्सालिप्लैटिन, जापानी मस्तिष्क ज्वर और मीजल्स रुबेला के टीके भी शामिल हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.