दो दिन के नवजात का सफल ऑपरेशन

( 12969 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Nov, 17 10:11

पीआईएमएस हॉस्पिटल में दो दिन के नवजात का सफल ऑपरेशन

 दो दिन के नवजात का सफल ऑपरेशन पेसिफिक इंस्टीट्ययूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (पीआईएमएस) हॉस्पिटल, उमरडा में चिकित्सकों ने दो दिन के नवजात का सफल ऑपरेशन किया है।
पीआईएमएस के चेयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि गत दिनों दो दिन के नवजात शिशु को सांस की तकलीफ के चलते पीआईएमएस में लाया गया। डॉ. विवेक पाराशर ने जांच की तो पता चला कि बच्चे को कन्जेवाइटल डॉयफ्रामेटिक हर्निया नामक बीमारी है जिससे बच्चे की छोटी आंत, बडी आंत व तिल्ली डायफ्राम में छाती में आ गई। इस पर नवजात को तुरंत वेंटीलेटर पर रखकर उसकी हालत को स्थिर किया गया। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण झंवर ने नवजात का जटिल ऑपरेशन द्वारा छाती से आंतों व तिल्ली को निकालकर डायफ्राम रिपेयर किया। नवजात अब पूर्णतः स्वस्थ है और उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.