राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना

( 8276 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 17 15:11

मंगलवार को नगर निगम के 8 वार्डों में शिविर लगेंगे

जयपुर। जिला प्रशासन द्वारा जयपुर नगर निगम क्षेत्र में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत वृद्धावस्था, विधवा तथा विशेष योग्यजन पेंशनधारी, श्रम विभाग के पंजीकृत निर्माण श्रमिक, अनाथालय, वृद्धाश्रम एवं कुष्ठआश्रम में पंजीकृत व्यक्तियों, गैर सफाईकर्मियों तथा कुलियों जैसी श्रेणियों के व्यक्तियों के नाम जोड़ने के लिए चल रहे अभियान के तहत मंगलवार को नगर निगम के 8 वार्डों में शिविर लगेंगेे। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि मंगलवार, 21 नवम्बर को विद्याधर नगर जोन में वार्ड 25 के लिए डी सर्किल, कान्ति चन्द्र रोड, पार्षद कार्यालय बनीपार्क, सांगानेर जोन में वार्ड 46 के लिए सामुदायिक केन्द्र, शान्ति विहार वार्ड नं. 46, मोरानी मोटर्स के पीछे एवं हवामहल (पूर्व) जोन में वार्ड 69 के लिए सामुदायिक केन्द्र, बैरवा बस्ती, तोपखाना हूजूरी, सिविल लाईन जोन के वार्ड 16 के लिए गोकुलपुरा तेजाजी मन्दिर के सामने, सरकारी स्कूल में एवं सिविल लाईन जोन के वार्ड 56 के लिए टोंक फाटक लाईब्रेरी भवन, मानसरोवर जोन के वार्ड 41 के लिए जोन कार्यालय, गोखले मार्ग, मानसरोवर, मोती डूंगरी जोन के वार्ड 51 के लिए मालवीय नगर सेक्टर 3 सामुदायिक केन्द्र एवं हवामहल (पश्चिम) जोन के वार्ड 84 के लिए गुरूद्वारा परिसर में लंगर हॉल, चांदी की टकसाल में शिविर आयोजित होेगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.