ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज योजनाओं की समीक्षा बैठक समपन्न

( 7373 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 17 15:11

विकास अधिकारियों को जनकल्याण के कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश

जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर श्री महाजन ने विकास अधिकारियों से कहा है कि वे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्य समय पर पूर्ण करें, ताकि पात्र व्यक्तियों को योजना का वांछित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही या शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जायेगी। उन्होंने मनरेगा में नियुक्त श्रमिकों के रोजगार कार्डों को आधार से जोड़कर शत-प्रतिशत सीडिंग करने के निर्देश दिये। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आलोक रंजन ने अधिकारियों को स्वीकृत कार्यों को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत वितीय स्वीकृती के साथ ही कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। बैठक में ग्राम पंचायतों को खुल में शौच मुक्त करने की प्रगति, स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने, स्वच्छता ग्राम योजना के तहत मस्टरोल जारी कर श्रमिक नियोजन रोजगार उपलब्ध कराने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत कार्यों को गम्भीरता से लेकर समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। बैठक में सांसद-विधायक कोष व महात्मा गांधी नरेगा योजना सहित ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की अन्य योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस श्री अतहर आमीर खान सहित पंचायत समितियों के विकास अधिकारी और संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.