आव्रजक विरोधी नहीं हैं ट्रंप : राज शाह

( 5352 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 17 10:11

वाशिंगटन, व्हाइट हाउस में एक महत्वपूर्ण पद पर आसीन भारतीय-अमेरिकी राज शाह ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आव्रजक विरोधी होने की बात को खारिज किया है।व्हाइट हाउस के प्रधान उप प्रेस सचिव राज शाह ने कहा, पहली बात, मुझे नहीं लगता कि बयानबाजी आव्रजक विरोधी है। मुझे लगता है कि यह अवैध आव्रजकों के खिलाफ है। राज शाह का यह बयान कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण समिति द्वारा एक कानून पारित करने के कुछ दिनों बाद आया है। इस कानून में एच-।बी वीजा धारकों की न्यूनतम आय 60,000 डॉलर से बढ़ाकर 90,000 डॉलर करने और भारतीय आईंटी पेशवेरों के बीच लोकप्रिय काम संबंधी वीजा एच।-बी पर कईं प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है।विधेयक के तहत एच-।बी कर्मियों की श्रेणी में किसी भी अमेरिकी पेशेवर के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को नौकरी पर रखने पर प्रतिबंध है और इसका कोईं अपवाद नहीं है। शाह ने कहा कि ट्रंप सिर्फ आव्रजन प्रािया को अधिक योग्यता आधारित बनाने और इससे संबंधित कानून प्रणाली में सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।उन्होंने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप ने आव्रजन पर बेहद गंभीर प्रस्ताव पेश किए हैं, यह ना सिर्फआव्रजन के लिए है बल्कि यह कानून प्रणाली में सुधार कर उसे योग्यता आधारित बनाने की दिशा में काम करेगा जो अमेरिकी अर्थव्यवस्था एवं अमेरिकी कर्मियों के लिए हितकारी हो।शाह ने मीडिया की आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि उसने मामले की अनुचित कवरेज की है, जिससे कईं बार व्हाइट हाउस परेशान भी हुआ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.