कश्मीर में आईंएस पर घमासान

( 3749 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 17 10:11

श्रीनगर। कश्मीर में एक आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद कश्मीर में आईंएसआईंएस के वजूद और मौजूदगी पर चल रहा घमासान तेज हो गया है। पुलिस महानिदेशक ने इस मामले पर सफाईं देते हुए कहा है कि कश्मीर में आईंएसआईंएस का न ही कोईं वजूद है और न ही मौजूदगी।पर खुफिया एजेंसियां डीजीपी के इस बयान से सहमत नहीं हैं। वे कहती हैं कि वे आईंएसआईंएस के मामले पर कोईं रिस्क नहीं ले सकती। उनके मुताबिक आईंएसआईंएस का खतरा बहुत बढा है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।डीजीपी कहते थे कि शहर में आईंएसआईंएस का झंडा फहराने वालों में कोईं भी आतंकवाद से जुड़ा नहीं है। उनका कहना था कि जकूरा का आतंकी हमला मात्र एक आतंकी हमला था और पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और आईंएसआईंएस का झंडा फहराने के सिलसिले में अब तक जितने भी लोगों की पहचान की गईं है उनमें से कोईं भी आतंकवाद से जुड़ा नहीं है। पुलिस महानिदेशक के बकौल इस घटना में शामिल लोगों के खिलाप मामला दर्ज किया गया है।सेना ने इस मामले पर आवाज उठाईं थी और कहा था कि यह चिंता का विषय है और सुरक्षा की दृष्टि से इस पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। शहर के पुराने इलाके में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ युवाओं ने आईंएसआईंएस का झंडा पहराया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने झंडा क्यों फहराया इसके बारे में पूछताछ पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा।इतना जरूर था कि पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शासनाकाल में उन्होंने इन घटनाओं को को कुछ मूर्ख लोगों द्वारा किया गया कार्यं बताया था, जिसे मीडिया दुर्भाग्यवश तवज्जो दे रही है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.