एनएसई ने शुरू किया एसएमई के लिए नया निफ्टी सूचकांक

( 3973 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 17 10:11

एनएसई समूह की इकाई इंडिया इंडेक्स सर्विसेज एंड प्राडक्टस (आईआईएसएल) ने एक नया निफ्टी सूचकांक शुरू किया है। इसके जरिए वह छोटी कंपनियों के अपने विशिष्ट एनएसई प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध लघु व मध्यम उद्यमों (एसएमई) के प्रदर्शन का आकलन करेगी। कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि उसका निफ्टी एसएमई इमर्ज इंडेक्स उन पात्र कंपनियों के पोर्टफोलियो के प्रदर्शन को परिलक्षित करता है जो इमर्ज पर सूचीबद्ध हैं। यह इमर्ज पर सभी सूचीबद्ध एसएमई के पूर्ण बाजार पूंजीकरण के लगभग 62 फीसद का प्रतिनिधित्व करता है।यह शुरुआत ऐसे दिन की गई है जबकि एनएसई में सोमवार को 100वीं एसएमई सूचीबद्ध हुई है। प्रतिस्पर्धी बीएसई के ऐसे ही प्लेटफार्म पर 200 से अधिक कंपनियां सूचीबद्ध हैं। आईआईएसएल के मुख्य कार्याधिकारी मुकेश अग्रवाल ने एक बयान में कहा इस सूचकांक में 14 विभिन्न क्षेत्रों की एसएमई हैं।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.