एफएमसीजी कंपनियां तुरंत करें एमआरपी को संशोधित: सीबीईसी

( 4498 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 17 10:11

नई दिल्ली केंद्रसरकार ने एफएमसीजी कंपनियों से जीएसटी दरों में की गई कमी के अनुरूप वे भी उत्पादों की एमआरपी में तुरंत कमी करें। इस संबंध में सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम (सीबीईसी) की चेयरपर्सन वनजा सरना ने कंपनियों को चिट्ठी भी लिखी है। काबिलेगौर है कि जीएसटी काउंसिल ने 15 नवंबर से 178 वस्तुओं पर जीएसटी को 28 से घटाकर 18 फीसदी किया है। एफएमसीजी कंपनियों को लिखी चिट्ठी में सरना ने कहा है कि जीएसटी काउंसिल ने जिन वस्तुओं पर टैक्स को कम करने की घोषणा की है, उनके एमआरपी को भी तुरंत संशोधित किया जाना चाहिए। इसके अलावा सभी कंपनियों से संशोधित एमआरपी के बारे में वृहत स्तर पर विज्ञापन करने का भी आग्रह किया गया है। कई वस्तुओं पर जीएसटी को 12 से घटाकर 5 तथा कई वस्तुओं पर पांच से घटाकर जीरो किया गया है। इसके मद्देनजर जीएसटी रेट में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कहा जा रहा है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.