पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले तीसरे भारतीय बने पुजारा

( 5799 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 17 10:11

कोलकाता भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा किसी टेस्ट मैच में सभी पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले तीसरे भारतीय और दुनिया के नौवे बल्लेबाज बन गए। पुजारा श्रीलंका के खिलाफ पांचवें और आखिरी दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे तो वह एमएल जयसिम्हा और रवि शास्त्री के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। तीनों ने यह कमाल ईडन गार्डन पर ही किया है। मौजूदा टेस्ट में पहले और दूसरे दिन बारिश होने के कारण पुजारा को यह श्रेय हासिल हुआ। पुजारा ने टेस्ट में 74 ( 52 और 22 ) रन बनाए जो पांचों दिन बल्लेबाजी करने वालों में न्यूनतम स्कोर है। जयसिम्हा ने 1960 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 20 और 74 रन बनाए थे। शास्त्री ने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ 111 और नाबाद सात रन बनाए थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.