ट्रायल में हेमेंद्र ने ओलिंपियन को पीछे छोड़ा, मानिनी रहीं नंबर तीन

( 4374 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 17 10:11

जयपुर बीकानेरके निशानेबाज हेमेंद्र सिंह ने पहले एयर पिस्टल ट्रायल में 583 के स्कोर के साथ टॉप किया। उन्होंने ओलिंपियन जीतू राय को एक अंक से पीछे छोड़ा। दूसरी ओर राजस्थान की यूथ कैटेगरी की निशानेबाज मानिनी कौशिक ने 5वें 10 मीटर एयर राइफल के सीनियर वर्ग के ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हुए ट्रायल में मानिनी ने 417.8 के शानदार स्कोर के साथ फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया। उसके बाद 8 फाइनलिस्ट में 226.8 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इन 8 फाइनलिस्ट में ओलिंपियन और कॉमनवेल्थ गेम्स मेडलिस्ट शामिल थीं। यहां तक की जयपुर की अपूर्वी चंदेला भी इस ट्रायल में 9वें स्थान पर रहीं। मानिनी अगले महीने जापान में होने वाली एशियन एयर गन चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। इस ट्रायल में कर्नाटक की मेहुली घोष पहले और कर्नाटक की मेघना सज्जनार दूसरे स्थान पर रहीं। महिला डबल ट्रैप में राजस्थान की गीतांजलि चौहान, अनुष्का भाटी, उदय कंवर चौहान और मेधा एस राठौर रिनाउंड शॉट बन गईं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.