चान्द दिखा, अन्जुमन पर परचम कुशाई रस्म अदा की गई

( 2307 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 17 08:11

अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के सेक्रेट्री मोहम्मद रिजवान खान ने बताया है कि आज सोमवार को चांद नज़र आने के बाद अन्जुमन पर परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। जश्ने ईद मीलादुन्नबी की तैयारियां शुरू हो गई। अन्जुमन पर डेकोरेशन का काम शुरू किया गया। सदर मोहम्मद खलील नने बताया कि जश्न में यूपी से मुक्ति अख्तर हुसैन रज़वी साहब, जमशेदपूर से मौलाना अब्दूल हन्नान साहब व उडीसा से शायर ख्वाजा गुलाम सरवर साहब तशरीफ लायेगें। जहिरूद्धीन सक्का ने बताया कि इस बार भी संभाग भर जशने ईद मीलादुन्नबी एक साथ मनाई जायेगी। एवं जश्न दिनांक 30 नवम्बर, 1 दिसम्बर को जश्न अंजुमन चैक, उदयपुर में मनाया जायेगा, साथ ही 2 दिसम्बर को जुलुसी मोहम्मदी अंजुमन से निकाला जायेगा।
इस मौके पर मौलाना मुतीउर्रहमान, मौलाना जुलकरनैन, मौलाना शरफुददीन, नायब सदर मुनव्वर अशरफ खान, मोहम्मद अकीलूद्धीन, खलील रिजवी, मोहम्मद सिददीक, मोहम्मद सलीम आदि ने परचम कुशावाई के बाद सलातो सलाम पढ़कर हुजुर की आमद पर मिठाई बांट कर एक दुसरे को गले मिलकर मुबारक बाद दी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.