‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘‘ विषय पर हुई प्रतियोगिताएं

( 3510 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 17 08:11


उदयपुर, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘‘ सप्ताह के अन्तर्गत असम राज्य को केन्द्र में रखते हुए प्रथम दिन साहित्यिक समिति और संस्कृत परिषद के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं कवियत्री डॉ. श्रीमती रजनी कुलश्रेष्ठ के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
इसमें संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता, स्वरचित काव्य-पाठ आसामी भाषा में संवाद आदि का आयोजन हुआ व आसामी गीत प्रस्तुति शिल्पी पाण्डे, दिव्यप्रभा, ऋतु शर्मा व मेघा आमेटा ने दी।
डॉ. कुलश्रेष्ठ ने कहा सभी विभिन्नताओं भाषा जाति धर्म आदि से ऊपर उठकर छात्राएं समाज को एकता का संदेश दें। इस प्रकार एक सम्पन्न और समृद्ध भारत का निर्माण करें जो सम्पूर्ण विश्व में श्रेष्ठ बनें, इसके लिए मानवता और मानव मूल्यों को अपनाएं, वही सर्वोपरी है। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. ऋतु मथारु ने बताया इस सप्ताह के अन्तर्गत पांचों दिन विभिन्न विषयों पर आधारित है जैसे स्वस्थ भारत, स्वावलम्बी भारत, सम्पन्न भारत, प्रदूषण मुक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत। यह भारत को श्रेष्ठ बनाने की दिशा में छात्राओं को प्रेरित करेंगे।
साहित्य समिति प्रभारी डॉ. शिवे शर्मा ने साहित्यिक मंच के मन्तव्य एवं गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर स्वरचित काव्य-पाठ प्रतियोगिता में छात्राओं ने भारत की समस्याओं को दूर करते हुए श्रेष्ठ बनाने हेतु अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। इसमें विजेता छात्राएं प्रथम सुरभि शर्मा, द्वितीय-जिनल जैन एवं मेघा आमेटा, तृतीय-सुरभि व्यास रही।
वहीं केन्द्रित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में असम राज्य से जुड़े एवं सम्पूर्ण भारत के विभिन्न विषयों से जुडे़ प्रश्न पूछे गये। संचालन डॉ. सुनील दत्त शुक्ला एवं डॉ. विनिता शर्मा ने किया। विजेता टीम तृतीय वर्ष कला की छात्राएं रुचिका राव, चारुल मेहता, पूजा गमेती, संन्तोष मीणा व अरुन्धति गरासिया रही।
संस्कृत परिषद की प्रभारी डॉ. चन्दनबाला मारु ने भी अपने विचार रखे। वहीं संस्कृत वाक् प्रतियोगिता में प्रथम शगुफ्ता बानो, सोनाली राठौड़ एवं कोमल व्यास तथा तृतीय अंजुम बानो रही। संस्कृत सूक्ति लेखन प्रतियोगिता में कोमल व्यास एवं राधा मेघवाल, द्वितीय काजल साहू एवं तृतीय संध्या जैमिनी एवं अन्नु कुमारी रहे। संस्कृत भाषा में ही संचालन शगुफ्ता बानो ने किया। इस अवसर पर छात्रासंघ अधिष्ठाता डॉ. शशि सांचीहर उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.