डॉ. राखी त्रिवेदी का ‘टीचींग एड’ रहा अव्वल

( 17064 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 17 08:11

विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में एमएमपीएस के अदम्य प्रथम

डॉ. राखी त्रिवेदी का ‘टीचींग एड’ रहा अव्वल उदयपुर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल के कक्षा बारहवीं के छात्र अदम्य प्रताप सिंह धुप्पड ने व्यक्तिगत श्रेणी में विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी त्रिवेदी के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अदम्य ने ‘थर्मो इलेक्ट्रिक जनरेटर’ का प्रर्तिदर्श प्रस्तुत किया। जिसका प्रदर्शन राज्य स्तर पर 30 नवंबर 2017 को कोटा में होगा। विभाग द्वारा आयोजित ‘टीचींग एड’ प्रतियोगिता में भी भौतिकी की व्याख्याता डॉ. राखी त्रिवेदी द्वारा प्रदर्शित प्रतिदर्श प्रथम स्थान पर रहा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.