राष्ट्रीय एवं राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य करेंगे बाल संरक्षण मुद्दों पर चर्चा

( 3444 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 19:11

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री प्रियांक कानूनगो एवं राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य एस.पी.सिंह 21 नंबवर की सुबह 11 बजे उदयपुर जिले में संचालित राजकीय/गैर राजकीय बाल गृह, आश्रम गृह एवं 5-5 राजकीय/गैर राजकीय विद्यालयों सहित 200 से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ बाल सरंक्षण विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद अपराह्न 3 बजे चित्रकूट नगर के यूथ हॉस्टल में यूथ बोर्ड एवं वनवासी क्षेत्र के युवाओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से बाल संरक्षण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
ये दोनों सदस्य 22 नवंबर की सुबह 10 से 1 बजे तक जिले में स्थित आंगनबाड़ी, विद्यालय, बाल गृहों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात अपराह्न 3 बजे संभाग स्तरीय बाल संरक्षण कार्यशाला को संबोधित करेंगे। वे 23 नवंबर की अपराह्न 3 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.