मदरसा सदर, सचिव एवं संस्था प्रधान की बैठक सम्पन्न

( 4440 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 19:11

जिला स्तरीय मदरसा सदर, सचिव एवं संस्था प्रधान की बैठक सम्पन्न

उदयपुर जिले के पंजीकृत मदरसों के सदर, सचिव एवं संस्था प्रधान की जिला स्तरीय बैठक जिला कलक्टर सभागार में मंगलवार को सम्पन्न हुई।
बैठक में अल्पसंख्यक मामलात विभाग के कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद सलीम शेख ने मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के आधार पर “मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना” पर विस्तार से चर्चा कर पात्र मदरसों को इस योजना का लाभ उठाकर मदरसे में निर्माण कार्य, मरम्मत आदि हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने की बात कही। तत्पश्चात् मदरसा कमेटी परिवर्तन के नियमों पर चर्चा करते हुए श्री शेख ने मदरसों में शिविरा पंचांग अनुसार एवं मदरसा बोर्ड से प्राप्त निर्देशानुसार सार्वजनिक अवकाश रखने पर चर्चा की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला मदरसा संयोजक सलीम हुसैन ने मदरसा के प्रवेश द्वार पर “निःशुल्क शिक्षा देय” नामक बोर्ड लगाने के निर्देश दिये।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अंजुमन सदर खलील मोहम्मद ने मदरसों में आधुनिक एवं गुणवतायुक्त शिक्षा देने पर जोर दिया। बैठक में कोटड़ा, बिकरनी, कोल्यारी, जूड़ा, भीण्डर, सलूम्बर, मावली आदि दूरस्थ स्थानों के सदर/सचिव, मदरसा प्रभारी गोपाल लाल स्वर्णकार, नरसिंह लाल शर्मा अब्दुल खालिक आदि उपस्थित थे। बैठक समाप्ति पश्चात् मदरसों को ग्रीन राईटिंग बोर्ड, ग्लोब, दरी-फर्श, नॉनडस्ट चॉक, डाई वाईप डस्टर इत्यादि सामग्री भी वितरित की गई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.