दो दिवसीय स्त्री रोग निवारण शिविर शुरू

( 8571 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 19:11

आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में दो दिवसीय स्त्री रोग निवारण शिविर शुरू


उदयपुर,राजकीय वैद्य प्रेमशंकर शर्मा मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर चिकित्सालय में दो दिवसीय स्त्री रोग निवारण शिविर मंगलवार को शुरू हुआ। चिकित्सालय प्रभारी अधिकारी डॉ. रामवीर शर्मा ने बताया कि शिविर में महिलाओं में होने वाले विभिन्न रोग मासिक धर्म की अनियमितता, रक्त प्रदर, श्वेत प्रदर (योनिमार्ग से श्वेत पानी आना), बच्चेदानी में गांठ, बच्चेदानी का बाहर आना, मिनोपॉज से सम्बधित विकार, गर्भिणी से सम्बंधित समस्याएं एवं स्तन सम्बंधित व्याधियों की चिकित्सा की जाएगी। डॉ. ज्योति सहल ने बताया कि इस दौरान व्याधि परीक्षण, रक्त परीक्षण, औषध एवं विशेष योगाभ्यास करवाया जायेगा। डॉ. नरेन्द्र मीणा द्वारा चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा।
प्राचार्य प्रो. महेश दीक्षित ने बताया कि 21 एवं 22 नवम्बर को दो दिवसीय स्त्रीरोग निवारण शिविर के पश्चात् 28 से 30 नवम्बर तक तीन दिवसीय गुदरोग निवारण एवं जलोका व अग्निकर्म चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा। आगामी शिविर के पंजीकरण महाविद्यालय चिकित्सालय मे प्रारम्भ हो गये है। पंजीयन महाविद्यालय चिकित्सालय में उपस्थित होकर या दूरभाष नं. 2431800 पर करवाया जा सकता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.