टीडीएस जांच कर जल संरक्षण,

( 9364 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 19:11

टीडीएस जांच कर जल संरक्षण, नाटिका से नशा मुक्ति का संदेश

टीडीएस जांच कर जल संरक्षण,
आज यहाँ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरवास में मैं छात्रों द्वारा लाए गए पानी के सैंपल जो वे रोज पीते हैं उनकी टीडीएस जांच जल संरक्षण में लगे डॉक्टर पी सी जैन द्वारा की गई जिसमें 1 को छोड़कर अन्य सभी सैंपल पीने योग्य पाए गए ।छात्रों को जल का रोज कैसे सदुपयोग करे ये बताते हुए हर घर मे छत पर गिरने वाले शुध्द वर्षा जल में डालने की तरकीब बतलाई।अंत मे पानीलो बचाले बरसात में गीत सभी ने मिलकर गाया।
"मैं नशेड़ी से शादी नहीं करूंगी यह लघु नाटिका का मंचन स्कूल की छात्राओं द्वारा किया गया जिसमें संदेश दिया गया कि कोई भी लड़की जानते हुए किसी भी नशेड़ी से शादी नहीं करेगी ।पूछताछ करने पर लड़के के माता-पिता लड़के के नशे के बारे में सच नहीं बोलते हैं और जब लड़के लड़की मिलते हैं तो लड़की को सच्चाई का पता लग जाता है और वह सगाई करने से भी इंकार कर देती है ।इसके बाद इसके बाद सभी तरह क नशों को छोड़ने हेतु हेतु गीतिका नशा नेछोड़ो रे" सभी पात्रों ने मिलकर गाया जिसमें तंबाकू ,गुटखा शराब अफीम और सभी तरह के नशे छोड़ने की अपील की गई है डॉक्टर पी सी जैन के निर्देशन में यह गीतिका और नाटक नाटिका का मंचन किया गया ।डॉक्टर जैन ने छात्रों से नशा न करने की शपथ दिलवाई ।प्रधानाध्यापिका श्रीमती तारा अग्रवाल ने स्वागत किया और संचालन श्री संभू सिंह जी ने किया पोस्टरों द्वारा किए गए इस कार्यक्रम की विभिन्न B.Ed कॉलेज की छात्राओं ने भी सराहना की और आगे अपने अपने कॉलेज में इसे प्रदर्शित प्रदर्शित करने की इच्छा प्रकट की।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.